#Diwali : दीपावली के समय तेल के दीप क्यों जलाए जाते हैं ?
दीपावली में प्रतिदिन सायंकाल में देवता और तुलसी के समक्ष, साथ ही द्वारपर एवं आंगन में विविध स्थानों पर तेल के दीप जलाए जाते हैं । यह भी देवी-देवताओं तथा अतिथियों का स्वागत करने का प्रतीक है । आजकल तेल के दीप के स्थान पर मोम के अथवा कुछ स्थानों पर बिजली के दीप जलाए जाते हैं; परंतु शास्त्र के अनुसार तेल के दीप जलाना ही उचित एवं लाभदायक है । तेल का दीप एक मीटर तक की सात्त्विक तरंगें खींच सकता है । इसके विपरीत मोम का दीप केवल रज-तमकणों का प्रक्षेपण करता है । बिजली का दीप वृत्ति को बहिर्मुख बनाता है । इसलिए दीपों की संख्या चाहे अल्प हो; तेलके दीपों की ही पंक्ति लगाएं ।
#दिवाली दिवाली #diwali diwali #दिवाली २०२२ दिवाली २०२२ #diwali2022 diwali2022 #दीपावली दीपावली #deepawali deepawali #दीपावली२०२२ दीपावली २०२२ #deepawali2022 deepawali2022 #दीप दीप #deep deep #लक्ष्मीपूजन लक्ष्मीपूजन #lakshmipoojan #laxmipoojan lakshmipoojan laxmipoojan #laxmipujan laxmipujan #आकाशकंदील आकाशकंदील #akashkandil akashkandil #नरकचतुर्दशी नरकचतुर्दशी #narakchaturdashi narakchaturdashi #भाईदूज भाईदूज #bhaidooj bhaidooj #भाईदूज२०२२ #bhaidooj2022 bhaidooj2022 भाईदूज२०२२ #भैयादूज भैयादूज #Bhaiyyadooj Bhaiyyadooj #भैयादूज२०२२ भैयादूज२०२२ #Bhaiyyadooj2022 Bhaiyyadooj2022