राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण दल ने ५ राज्यों के ४० स्थानों पर छापा मारा !
आतंकवादी, तस्कर एवं गुंडों की खोज !
नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन्.आय.ए.) दल ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार एवं राजस्थान इन राज्यों में ४० स्थानों में छापा मारा । यह छापा आतंकवादी, गुंडे, मादक (नशीले) पदार्थ के तस्कर और भारत एवं विदेशों में अपराधियों का जाल नष्ट करने के लिए डाला गया था ।
आतंकियों और ड्रग तस्करों की सांठगांठ पर प्रहार, दिल्ली-NCR से लेकर राजस्थान तक 40 जगहों पर NIA की रेड#NIA #raid #Drugsmugglers https://t.co/BmbtsZEnIx
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 18, 2022
एन्.आइ.ए.की सूचना अंतर्गत इस विषय में अब तक किसी को भी बंदी नहीं बनाया गया है; परंतु ६ पिस्तौल, १ रिवॉल्वर, १ शॉटगन एवं विस्फोटक सामग्री जप्त की है । इसके साथ ही मादक पदार्थ, धनराशि, अपराध के कागदपत्र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बेनाम मालमत्ता (प्रोपर्टी) के कागदपत्र, धमकी देनेवाले पत्र भी जप्त किए गए हैं । जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए परदेश से पैसा लाया जाता है । इस बात की छानबीन की जा रही है ।