अफगानिस्तान में तालिबानियों के पत्थरों से मारने का दंड देने से पूर्व ही भयग्रस्त महिला ने की आत्महत्या !
विवाहित पुरुष के साथ भाग कर विवाह करने का किया था प्रयत्न !
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में तालिबानियों का शासन आने से महिलाओं पर कडे (सख्त) निर्बंध लगाए गए हैं । उन्हें शिक्षा से वंचित रखा गया है । तालिबानियों द्वारा महिलाओं को सार्वजनिक स्थानपर पत्थर अथवा चाबुक मारने का दंड दिया जाता है । ‘तालिबानी भर चौराहे पर पत्थर मारने का दंड देंगे’, इस भय से एक महिला द्वारा आत्महत्या करने की घटना हुई । ऐसा कहा जाता है कि यह घटना भोर प्रांत की है । इस महिला ने एक विवाहित पुरुष के साथ भाग कर विवाह करने का प्रयत्न किया था । तदुपरांत तालिबानी सैनिकों ने महिला को सार्वजनिक स्थान पर पत्थरों से मारने का दंड सुनाया था; परंतु उससे पूर्व ही अपमान के भय से महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Woman dies by suicide in Afghanistan before Taliban could stone her for running away from home #Taliban #TalibanTerror #afghanistanwomenrights #afghanistanwomen https://t.co/gzSTJpm2S3
— Organiser Weekly (@eOrganiser) October 17, 2022
संपादकीय भूमिकाभारत के निधर्मीवादी, आधुनिकतावादी इस विषय पर मुंह नहीं खोलते, यह ध्यान रखें ! |