डॉक्टरों को दवा के प्रिस्क्रिप्शनपर ‘श्री हरि’ लिखना चाहिए !
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आवाहन !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – डॉक्टरों को साधारण ‘क्रोसीन’ दवा लिखनी हो, तो उन्हें हिन्दी में ही ‘क्रोसीन’ लिखकर देना चाहिए । उसी प्रकार प्रिस्क्रिप्शन (दवा की पर्ची ) पर ‘श्री हरि’ भी लिखना चाहिए, ऐसा आवाहन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया । ‘प्रिस्क्रिप्शन के उपरी भाग में जहां Rx लिखा होता है उस स्थान पर ‘श्री हरि’ लिखना चाहिए’, ऐसा उन्होंने कहा ।