भारत ‘जागतिक भूख निर्देशांक (वर्ल्ड हंगर इंडेक्स’) में १०१ वें स्थान से १०७वें स्थान पर फिसल गया है !
श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल की स्थिति भारत से अच्छी है !
नई दिल्ली – ‘जागतिक भूख निर्देशांक (वर्ल्ड हंगर इंडेक्स) में भारत १०१ वें स्थान से फिसलकर १०७ वें स्थान पर आ गया है । कहा जाता है कि भारत की स्थिति पाकिस्तान और नेपाल से भी खराब है । वर्ष २०२१ में घोषित आंकड़ों के अनुसार इस सूची में भारत १०१ वें स्थान पर था । इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार भारत अब १२१ देशों में से १०७ वें स्थान पर है । भारत के पड़ोसी देश नेपाल (८१), पाकिस्तान (९९), श्रीलंका (६४) और बांग्लादेश (८४) हैं । सबसे नीचे यमन १२१ वें स्थान पर है, जबकि सूची में शीर्षस्त देशों में एशिया में चीन और कुवैत सम्मिलित हैं । यूरोपीय महाद्वीप के देशों को शीर्ष पर रखा गया है।
#GlobalHungerIndex #India falls to 107th rank in #ghi2022 from 101st in 2021. It is behind all its neighbours in #SouthAsia including #Pakistan #Bangladesh #Nepal except #Afghanistan #hunger #malnutrition https://t.co/2lzv5zHlO7
— India.com (@indiacom) October 15, 2022
निर्देशांक कैसे निकालते हैं ?
इस सूची की घोषणा प्रति वर्ष ‘कंसर्न वर्ल्डवाइड’ और ‘वेल्थ हंगर लाइफ’ संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से की जाती है । संबंधित देश में भूख से मारे जाने वाले लोगों के आंकड़ों के अनुसार, भूख की गंभीरता का आकलन इन्हीं मानदंडों के आधार पर किया जाता है । पात्रता मूल्यांकन तदानुसार किया जाता है । इन मानदंडों पर भारत का २९.१ का स्तर भारत की गिरावट का कारण बना है । यदि पात्रता मूल्यांकन ९.९ से कम है तो उस देश की स्थिति अच्छी मानी जाती है । यदि पात्रता मूल्यांकन १० से १९.९ के बीच हो तो स्थिति अच्छी मानी जाती है । २० से ३४.९ को गंभीर माना जाता है, ३५ से ४९.९ को धोकादायक माना जाता है और ५० से ऊपर को भीषण माना जाता है ।
संपादकीय भूमिका
|