भारत में अब ३ जी और ४ जी के भ्रमणभाष ( मोबाइल ) नहीं बनेंगे
नई देहली – भ्रमणभाष का उत्पादन करने वाली कंपनियों ने १० सहस्र रुपए अथवा उससे अधिक कीमत के ३ जी और ४ जी इंटनेट की सुविधावाले स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है । वे अब १० सहस्र से अधिक कीमत के ५ जी स्मार्टफोन का उत्पादन करेंगे । दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रानिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मोबाइल ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और स्मार्टफोन उत्पादक कंपनियों के साथ बैठक की । इन कंपनियों को आनेवाले ३ माह में ५ जी सेवा की ओर बढने के निर्देश दिए गए हैं । वर्तमान में भारत में ७५ करोड लोग भ्रमणभाष का प्रयोग करते हैं , जिनमें से १० करोड लोग ५ जी भ्रमणभाष का प्रयोग करते हैं । इसी समय ३५ करोड लोग अभी भी ३ जी और ४ जी सुविधा के भ्रमणभाष का प्रयोग करते हैं ।