आगरा (उत्तरप्रदेश) में श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरियों की ओर से लाल किलेतक दुर्गामाता दौड संपन्न !
आगरा (उत्तरप्रदेश) – हिन्दुओं में विशेषरूप से युवकों में शौर्य एवं भक्ति का जागरण हो; इसके लिए ‘श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान’ के पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष नवरात्रि के समय में ९ दिनतक ‘दुर्गामाता दौड’ का आयोजन किया जाता है । महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले से लेकर गांवों के स्तरतक पहुंची यह दौड अब उत्तर प्रदेश में भी आरंभ हुई है । छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्यशाली इतिहास में आगरा तथा वहां के लाल किले का विशेष महत्त्व है । आगरा के कुछ धारकरियों ने ऐसे इस लाल किले पर इस वर्ष दुर्गामाता दौड आरंभ की है । स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठों की दृष्टि से यह अत्यंत अनोखा और विशेष उपक्रम सभी को नवरात्रि की अवधि में सभी को प्रतिदिन सवेरे देखने को मिल रहा है । मराठा समुदाय के श्री. विनोद पोळ तथा अन्य धारकरी प्रतिदिन इस दौड में उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं ।