उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मस्जिद के पास देवी की शोभायात्रा पर आक्रमण !
|
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के बल्दीराय क्षेत्र से हिन्दू भक्तों ने देवी की मूर्ति विसर्जन हेतु १० अक्तूबर को शोभायात्रा निकाली गई थी । वलीपुर बाजार की मस्जिद के निकट शोभायात्रा पहुंचने पर कुछ मुसलमान ‘डीजे’ लगाने के संदर्भ में विवाद करने लगे । पश्चात शोभायात्रा पर पत्थर फेंकना आरंभ हो गया । इस समय ग्रेनेड का भी प्रयोग करने के आरोप लगाए जा रहे हैं । इस आक्रमण में घटनास्थल पर स्थित पुलिसकर्मियों के साथ १० लोग घायल हुए ।
बताया जा रहा है कि इस अवसर पर देवी की मूर्ति को तोडा गया है । घटना पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई । सामान्यत: डेढ घंटे के पश्चात परिस्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सका । सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आक्रमणकर्ताओं की पहचान हो गई है तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । इस घटना का वीडियो तथा छायाचित्र सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहे हैं ।
गोंडा में सामाजिक माध्यमों की ‘पोस्ट’ के कारण हिन्दू परिवार के घर पर आक्रमण !हिन्दुओं को अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के पाठ पढानेवाली धर्मनिरपेक्षतावादी टोली हिन्दुओं पर इस प्रकार आक्रमण होने पर मौन क्याें रहती है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि हिन्दुओं के विरुद्ध बोलना तथा अहिन्दुओं के अत्याचारों को अनदेखा करना ही धर्मनिरपेक्षता है ? १० अक्तूबर को हुई एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा के खरगूपुर भाग में एक हिन्दू परिवार के घर पर आक्रमण किया गया । सामाजिक माध्यमों पर किए एक ‘पोस्ट’ का विरोध दर्शाने हेतु कुछ धर्मांध मुसलमानों ने यह आक्रमण किया । पोस्ट करनेवाले रिक्की नामक हिन्दू युवक के घर पर ही यह आक्रमण किया गया । रिक्की को नियंत्रण में लिया गया है । इस अवसर पर पत्थर फेंकने में अनेक हिन्दुओं के घरों के कांच फोडे गए । पुलिसकर्मियों के वाहनों पर भी आक्रमण किया गया । रिक्की पर की गई कार्यवाही के साथ ही पत्थर फेंकनेवाले धर्मांध मुसलमानों पर भी कार्यवाही की जा रही है । उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है तथा अब तक १२ धर्मांध मुसलमानों को नियंत्रण में लिया गया है । |
संपादकीय भूमिका
|