‘भारत राष्ट्र समिति’ इस पार्टी के पोस्टर पर भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर का भाग हटाया !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने आरोप लगाया है कि, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री कें. चंद्रशेखर राव की नई राष्ट्रीय पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ के पोस्टर पर भारत के मानचित्र से कश्मीर को अलग दिखाया गया है’ ।
Days after going 'national' KCR's party puts up distorted map of India, draws BJP's ire https://t.co/2Lq82bsScV
— Republic (@republic) October 10, 2022
सांसद अरविंद धर्मपुरी ने आगे कहा कि, ‘‘ भारतीय संविधान की धारा १ के अनुसार जम्मू-कश्मीर भारत का भाग है; लेकिन इस पोस्टर पर कश्मीर का आधा भाग अलग किया गया है । इस माध्यम से पाक का समर्थन किया जा रहा है । भारत राष्ट्र समिति निजाम का अनुकरण कर रही है । यह निजाम उस समय के भाग्यनगर राज्य को पाक में विलीन करने का प्रयास करने वाला था । अब राष्ट्रीय पार्टी घोषित करने के पीछे चंद्रशेखर राव का यही उद्देश्य है क्या ?’’