वर्ष २०२३ में कई देशों पर मंदी का संकट आएगा ! – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
नई देहली – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी है कि विश्व के कई देशों को वर्ष २०२३ में आर्थिक मंदी का सामना करना पड सकता है । फंड की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि आय में गिरावट और बढती महंगाई का अर्थ है कि कई देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं । भविष्य में इसका प्रमाण और बढ सकता है ।
IMF's Georgieva sees 'darkening' outlook for global economy, rising recession risks https://t.co/rcEMg1a7Ek pic.twitter.com/QN5ecR7hih
— Reuters (@Reuters) October 6, 2022