‘आदिपुरूष’ चित्रपट पर प्रतिबंध लगाएं ! – श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की मांग
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – ओम राऊत की ‘आदिपुरुष’ ,रामायण पर आधारित चित्रपट का टीजर प्रदर्शित होने के उपरांत उस पर टिप्पणी हो रही है । अब अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर पर बनाए जा रहे इस चित्रपट पर श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने भी टिप्पणी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।
The head priest of the Ram Mandir at Ayodhya has demanded a ban on the movie.#Adipurush | #Prabhas https://t.co/A5qaqaQpnx
— Economic Times (@EconomicTimes) October 6, 2022
१. पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि, प्रभु श्रीराम, हनुमान और रावण इन तीनों को इस चित्रपट में गलत ढंग से दिखाया गया है । ‘आदिपुरुष’ बनाते समय निर्देशक ओम राऊत ने प्रभु श्रीराम और हनुमानजी को महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण इस महाकाव्य में उल्लेखित रूप में नहीं दिखाया गया है । यह उनका अपमान है । इसलिए आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाएं, ऐसी मांग हम करते हैं ।
२. इस चित्रपट का निर्माण भूषण कुमार ने किया है । इस पर ५०० करोड रुपए खर्च किए गए हैं । यह चित्रपट हिन्दी और तेलगु ऐसी २ भाषाओं में चित्रित किया गया है । साथ ही तमिल, मलयालम और कन्नड इन भाषाओं में भाषांतरित कर प्रदर्शित किया जाएगा । अगले वर्ष १२ जनवरी २०२३ के दिन यह प्रदर्शित होने वाला है ।