‘राजराजा चोल के काल में हिन्दू नाम का कोई भी धर्म अस्तित्व में नहीं था !’
अभिनेता कमल हसन का नई खोज !
चेन्नई (तमिलनाडु) – राजराजा चोल के काल में ‘हिन्दू’ नाम का कोई भी धर्म अस्तित्व में नहीं था । तब केवल वैष्णवम्, शिवम् और समानम् नामक धर्म थे । हिन्दू शब्द अंग्रेज लाए’, ऐसा विधान दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजकीय पक्ष के प्रमुख कमल हसन ने किया है । कुछ समय पूर्व ही चोल वंशीय राजा पर आधारित तमिल चलचित्र (फिल्म) ‘पोन्नियिन सेल्वन-१’ प्रदर्शित हुई है । उस समय आयोजित एक कार्यक्रम में वे बोल रहे थे । प्रसिद्ध दिग्दर्शक मणीरत्नम ने इस चलचित्र की निर्मिति की है । कमल हसन के इस विधान पर वाद-विवाद निर्माण हुआ है ।
कमल हसन के पूर्व तमिल चलचित्रों के दिग्दर्शक वेत्रिमारन ने भी कहा था कि ‘चोल राजा हिन्दू नहीं थे ।’ उन्होंने कहा था, ‘‘हमारे प्रतीकाें को सदैव ही हमसे छीन लिया जाता है । उनका भगवाकरण किया जाता है । चोल राजाओं को हिन्दू राजा कहा जाता है ।’’
Tamil filmmaker claims Raja Raja Cholan wasn't Hindu, Kamal Haasan backs him, says there was no Hindu religion in Chola times
Read @ANI Story | https://t.co/I5V76lyili#KamalHaasan #Vetrimaaran #VetrimaaranSpeech #PS1 #RajaRajaCholan pic.twitter.com/vIAKNP9eV8
— ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2022
चोल राजा हिन्दू ही थे ! – भाजप
भाजप के नेता एच्. राजा ने इस विधान का विरोध किया है । वे बोले, ‘‘राजराजा चोल हिन्दू राजा ही थे । वेत्रिमारन् समान ही इतिहास की बहुत अधिक जानकारी मुझे भी नहीं है, तब भी राजराजा चोल ने २ चर्च एवं मस्जिदों को निर्माण करवाया था ।’
संपादकीय भूमिका
|