श्री दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के समय नदी में एकाएक आई बाढ में १० लोगों की मृत्यु
जलपायगुडी (बंगाल) – यहां श्री दुर्गा देवी की मूर्तियाें के विसर्जन के लिए ५ अक्टूबर की रात लगभग ९ बजे माल नदी के तट पर बडी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे । यहां ४० मूर्तियों को विसर्जन के लिए लाया गया था । तभी एकाएक नदी में बाढ आ गई । इसमें कई लोग बह गए । अब तक १० लोगों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है । अभी भी कुछ लोग लापता होने के कारण मरनेवालों की संख्या बढने की संभावना है ।
Saddening news coming from Jalpaiguri as flash flood in Mal river during Durga Puja immersion swept away many people. Few deaths have been reported till now.
I request the DM of Jalpaiguri & @chief_west to urgently step up rescue efforts & provide assistance to those in distress. pic.twitter.com/4dZdm2WlLO— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) October 5, 2022
बाढ की इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं । यहां सहायता कार्य शुरू है । नदी में एकाएक बाढ कैसे आई, इस बारे में अब तक कोई भी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है ।