हिन्दू टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में तीन मुसलमान बंदी
अलवर (राजस्थान) – यहां हिन्दू टैक्सी चालक विशाल की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने तसलीम, शाहरुख और आबिद को बंदी बनाया है । इन तीनों ने १९ सितंबर के दिन विशाल की हत्या करके उसके शव को मुंबई-देहली एक्सप्रेस महामार्ग पर फेंक दिया था । पुलिस को उसका शव ६ दिन पश्चात मिला था । पुलिस ने इस प्रकरण में अन्वेषण शुरू किया तो तस्लीम का नाम पता चलने पर उसे अलवर के फिरोजपुर के रवा गांव से बंदी बनाया गया । पूछताछ में उसने हत्या का आरोप मान्य किया; साथ ही उसने कहा कि इसमें शाहरुख और आबिद भी सम्मिलित हैं, तो उन दोनों को भी बंदी बनाया गया । वे विशाल की टैक्सी में यात्री बनकर बैठे थे । फिरोजपुर पहुंचने के पश्चात उन्होंने टैक्सी रुकवाई और विशाल को लोहे की छडी से प्रहार करके अचेत किया । तत्पश्चात उसे टैक्सी में डाल कर मुंबई-देहली महामार्ग पर लाकर उन्होंने उसे पत्थरों से कुचलकर मार डाला तथा उसका शव फेंक दिया । यह हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी ।
संपादकीय भूमिकाअल्पसंख्यक मुसलमानों में अपराध का प्रमाण सर्वाधिक ! |