‘आदिपुरूष” चलचित्र को प्रदर्शित नहीं होने देंगे ! – विहिप की चेतावनी
नई देहली – रामायण पर आधारित ‘आदिपुरूष’ चलचित्र में रावण, हनुमान आदि को अयोग्य पद्धति से दिखाए जाने से उसका सभी ओर से विरोध किया जा रहा है । इस चलचित्र का विश्व हिन्दू परिषद ने भी विरोध किया है । ‘चलचित्र गृह (फिल्म थियेटर) में इस चलचित्र को दिखाने नहीं देंगे’, ऐसी चेतावनी भी दी है । जनवरी 2023 में यह चलचित्र प्रदर्शित होनेवाला है ।
#Adipurush teaser | The Vishva Hindu Parishad raised objections to the portrayal of Lord Ram, Lakshman and Ravana in the teaser of Adipurush, claiming that it "ridiculed Hindu society".https://t.co/qXRlv2bzPR
— The Hindu (@the_hindu) October 5, 2022
संभल (उत्तर प्रदेश) में विहिप के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने कहा, ‘चलचित्र में हिन्दुओं के आदर्शों को अयोग्य पद्धति से दर्शाना धर्म का उपहास है’ । सेन्सर बोर्ड दायित्वशून्य पद्धति से कार्य कर रहा है । वह अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहा है । इसलिए सरकार को उसे विसर्जित करना चाहिए’ ।