सूरत (गुजरात) में गरबा कार्यक्रम में नियुक्त मुस्लिम सुरक्षा रक्षकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा !
सूरत (गुजरात) – बजरंग दल के कार्यकर्ता एक गरबा मंडप में घुसे, जहां मुसलमान सुरक्षा रक्षक नियुक्त थे एवं सुरक्षा रक्षकों को उन्होंने लाठियों से पीटा, जिसमें २ लोग घायल हो गए और उन्हें चिकित्सालय में प्रविष्ट कराया गया । घटना ३ अक्टूबर की रात्रि वी.आई.पी. मार्ग स्थित ठाकोरजी वाडी में हुई । घटनास्थल से कुछ सुरक्षा रक्षक भाग निकले । इस प्रकरण में पुलिस में कोई शिकायत प्रविष्ट नहीं कराई गई है । अब गरबा कार्यक्रम के लिए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा हेतु नियुक्त किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है ।
१. सुरक्षा रक्षकों से एक अहमद खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में १०० से अधिक सुरक्षा रक्षक उपस्थित थे । बजरंग दल के सदस्य चारों ऒर के पर्दे फाड कर अंदर घुस आए । बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठियां लेकर आए थे । पहले उन्होंने एक सुरक्षा रक्षक का नाम पूछा । यह विदित होने के उपरांत कि वह मुसलमान है, वे उसे बाहर ले गए और उसकी पिटाई की तथा इस समय कुल ५ मुसलमान सुरक्षा रक्षकों को पीटा गया । इनमें से ३ घटनास्थल से भाग निकले ।
२. दक्षिण गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष देवप्रसाद दुबे ने कहा कि हमने कार्यक्रम के आयोजकों को पहले ही चेतावनी दी थी कि मुसलमान युवाओं को सुरक्षा सेवा के लिए न रखें, तदापि ठाकोरजी वाडी में गरबा कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा मुसलमान सुरक्षा रक्षक नियुक्त किए गए ।
संपादकीय भूमिकाहिंदू धार्मिक आयोजनों में मुसलमान सुरक्षा रक्षक क्यों नियुक्त किए गए ? हिंदू आयोजकों को यह कैसे समझ में नहीं आता ? |