बांग्लादेश में श्री दुर्गादेवी के पंडाल में कुरान रखने का प्रयास करनेवालेमुसलमान को बंदी बनाया !
ढाका (बांग्लादेश) – ‘वाईस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दूज’ के ट्विटर अकाउंट पर एक मुसलमान व्यक्ति का वीडियो पोस्ट किया गया है । इसमें नवरात्रि के उत्सव के अवसर पर श्री दुर्गा देवी के पंडाल में कुरान रखने का प्रयास करने के पश्चात रंगे हाथ पकडे जाने की जानकारी दी गई है ।
A man was arrested while keeping the Quran Sharif in the puja mandap. The man was caught by local Hindus while entering the temple with the quran last night. pic.twitter.com/I9ykvTcVR2
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) October 3, 2022
संपादकीय भूमिकापिछले वर्ष मुसलमानों ने हिन्दुओं पर कुरान को पंडाल में रखकर उसका अनादर करने का आरोप लगाया था । उनके द्वारा किए गए दंगों में कई हिन्दू मारे गए और हिन्दुओं की करोडों रुपयों की संपत्ति का नुकसान किया गया था ! |