भाग्यनगर (तेलंगाना) में ३ आतंवादी बंदी बनाए गए !
भाजपा एवं रा.स्वयं सेवक संघ के दशहरा कार्यक्रमों मे बम-हथगोले फेंककर पर आक्रमण करनेवाले थे !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – विशेष सुरक्षा दल ने यहां से तीन आतंकियों अब्दुल जाहिद उर्फ मोटू, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन फारूक समेत कुल २० लोगों को बंदी बनाया है। इन तीनों ने रक्तपात करने का षड्यंत्र रचा था । उनकी योजना थी कि ५ अक्टूबर २०२२ को दशहरा के अवसर पर होने वाले भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भगदड़ मचायेंगे । इसके लिए आतंकियों ने आवश्यक तैय्यारी भी की थी । वे पाकिस्तान में अपने प्रमुख के संपर्क में थे । आतंकवादियों ने अपनी रक्तपात की योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कुछ और अन्य लोगों को सम्मिलित किया था । पुलिस ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है । बंदी बनाए गए लोगों के पास से ४ लाख की नकद राशि एवं ४ हथगोले हस्तगत किए गए हैं । कुछ भड़काऊ सूचना-पत्रकों के साथ ही रक्तपात की योजना से संबंधित महत्वपूर्ण पत्रक भी हस्तगत किए गए ।
Hyderabad: Police foil ISI terror attack plan, 3 including Abdul Zahed arrested with grenades, Zahed was earlier released for lack of evidencehttps://t.co/jVkEjjuA6y
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 3, 2022
१. चार लोगों आदिल अफरोज, अब्दुल हादी, सोहेल कुरैशी और अब्दुल कलीम उर्फ हादी का खोज चल रहा है, जो इन बंदी बनाए गए आतंकवादियों के संपर्क में थे । ये चारों भाग गए हैं । अब्दुल जाहिद उर्फ मोटू और उसके सहयोगी पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आई.एस.आई. के अधिकारियों और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के संपर्क में थे । इनके नाम घौरी, हंजाला और मजीद हैं ।
२. मोटू पर २००५ के भाग्यनगर बम विस्फोट में सम्मिलित होने का भी आरोप है ।
३. भाजपा और संघ के सार्वजनिक कार्यक्रम में रक्तपात एवं भगदड करवाकर आतंकवादी बड़ी संख्या में जनसमुदाय को हताहत करने के लिए, कार्यक्रम स्थल पर हथगोले फेंकने का अभ्यास कर रहे थे ।