मोहनदास गांधी की हत्या पर ‘बुलेट’ नाम का चित्रपट आनेवाला है !
मुंबई – मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या पर ‘बुलेट’ नामक एक चित्रपट जल्द ही आने वाला है । महा. गांधी पर ३ गोलियां चलने की बात कही जाती है । प्रत्यक्ष में उनके ऊपर ४ गोलियां चलाई गई थीं । यह चौथी गोली पंडित नाथूराम गोडसे की बंदूक से नहीं चली थी । यह गोली किसने चलाई, इसका इस चित्रपट के माध्यम से उजागर किए जाने के विषय में बताया जा रहा है । इस चित्रपट के निर्माता और निर्देशक सचिन मोहिते हैं ।
‘बुलेट’ चित्रपट का टिजर (चित्रपट का अत्यंत संक्षिप्त भाग) जारी किया गया है । इस पर अनेक लोगों ने सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त की है । इसमें अनिकेत आहूजा ने कहा, ‘प्रत्येक सत्य अवश्य सामने आएगा; कारण सत्य कभी भी छुपता नहीं है ।’अर्जुन सिंह ने कहा, यह विषय ‘कश्मीर फाइल्स’ से अधिक चौंकाने वाला होगा । यह चित्रपट सामने आने पर अंतत: गोडसे को न्याय मिलेगा ।