भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर खाते पर प्रतिबंध
‘पी.एफ.आई.’ पर प्रतिबंध के विरोध में किए थे ट्वीट !
नई देहली – भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के ट्विटर खाते पर भारत में प्रतिबंध लगाया है । भारत द्वारा हाल ही में ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर ५ वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाए जाने पर इस खाते से इस पर टिप्पणी करने वाले ट्वीट किए गए थे । यही कारण इस प्रतिबंध को लगाए जाने के विषय में बताया जा रहा है ।
Pakistan Government’s Twitter account again withheld in India over security reasons https://t.co/pXrvxgfAuu
— Republic (@republic) October 1, 2022
कनाडा के पाकिस्तानी दूतावास द्वारा ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के समर्थन में किए गए ट्वीट सामाजिक माध्यमों द्वारा सभी ओर प्रसारित हुए थे । इस ट्वीट में कहा था, ‘पी.एफ.आई.’ को लक्ष्य करते हुए भारत सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्योें का उल्लंघन किया है । इस निरंकुश व्यवस्था के अंतर्गत ऐसी ही कार्यवाही होने वाली थी ।’ इसके उपरांत सामाजिक माध्यमों से पाक के ट्वीट पर टिप्पणी की गई थी ।