सूरत में रोगीवाहन (एंब्यूलेंस) में मिले २५ करोड रुपयों के बनावटी (जाली) नोट !
सूरत (गुजरात) – यहां की पुलिस ने एक रोगीवाहन से २ सहस्र रुपये के नोटों में २५ करोड रुपये के बनावटी नोटों से भरे बक्से जप्त किए हैं । इन सभी नोटों पर ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ के स्थान पर ‘रिवर्स बैंक आफ इंडिया’ लिखा था । इसके साथ ही उस पर यह भी लिखा था कि ‘केवल चलचित्र (फिल्म) के चित्रीकरण (शूटिंग) के लिए’ । इस प्रकरण में रोगीवाहन के चालक से पूछताछ शुरू है ।
गुजरात में एक एंबुलेंस में मिले 25 करोड़ रुपये के नकली नोट#Gujarat #Currency https://t.co/wR65VoVIRR
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 30, 2022
चलचित्र (फिल्मों के) चित्रीकरण के लिए यदि उसका उपयोग करना हो, तो वह चलचित्र कौनसा और उसका चित्रीकरण कहां शुरू है ? एवं बनावटी नोटों को रोगीवाहन से क्यों ले जा रहे थे ?आदि का भी अन्वेषण पुलिस कर रही है ।