‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर ५ वर्ष के लिए प्रतिबंध !
नई देहली – केंद्र सरकार ने कट्टर जिहादी मानसिकतावाले संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर ५ वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया है । इसके साथ ही सरकार ने रिहैब इंडिया फाऊंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम्स काऊंसिल, नैशनल कॉनफ्रडेशन ऑफ ह्युमन राइट ऑर्गनाइजेशन, नैशनल वूमंस फ्रण्ट, ज्युनियर फ्रण्ट, साथ ही एम्पॉवर इंडिया फाऊंडेशन एंड रिहैब फाऊंडेशन (केरल) इन संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाय है । केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यह संगठन और उससे संलग्न संगठनों के लिए यह निर्णय अगले ५ वर्ष के लिए लागू होगा ।
Central Government declares PFI (Popular Front of India) and its associates or affiliates or fronts as an unlawful association with immediate effect, for a period of five years. pic.twitter.com/ZVuDcBw8EL
— ANI (@ANI) September 28, 2022
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि ‘पी.एफ.आई.’ की स्थापना करनेवाले कुछ सदस्य ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’, अर्थात जिहादी आतंकी संगठन ‘सीमी’ के हैं । इस संगठन के ‘जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश’ (जे.एम्.बी.) इस आतंकवादी संगठन के साथ भी संबंध होने की जानकारी सामने आई है । ये दोनों संगठन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हैं ।