अफगानिस्तान में तालिबानियाें द्वारा सिक्खों को प्रताडित किया जा रहा है !
अफगानिस्तान से ५५ अफगान सिक्ख भारत लौटे !
नई देहली – अफगानिस्तान के ५५ सिक्ख नागरिकों को एक विशेष विमान से भारत लाया गया । तालिबानी शासन में अत्याचार सहन करनेवाले अल्पसंख्यकों को बाहर निकालने के उपक्रम के एक भाग के रूप में भारत सरकार ने इन सभी को वहां से बाहर निकाला । इन सिक्ख नागरिकों ने भारत पहुंचने पर उनके साथ हुए अन्याय की जानकारी दी ।
A special flight, carrying 55 Afghan Sikh minorities fleeing from Afghanistan, has arrived in India, as a part of efforts to evacuate the distressed minorities in the Taliban-led nationhttps://t.co/ZgjzyI9grs
— WION (@WIONews) September 26, 2022
१. अफगानी सिक्ख बलजीत सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान की परिस्थिति अत्यंत बुरी है । मुझे ४ माह कारावास में रखा गया था । तालिबानियों ने हमारे साथ छल किया एवं कारावास में हमारे केश काट डाले । मुझे भारत तथा मेरे धर्म में लौटने से बहुत आनंद हो रहा है । हम भारत सरकार के अत्यंत आभारी हैं । उन्होंने हमें त्वरित ‘विसा’ दिया एवं भारत पहुंचने में हमारी सहायता की ।
२. एक अन्य अफगानी सिक्ख सुखबीर सिंह खालसा ने कहा कि हमारे परिवार के अनेक सदस्य अभी तक अफगानिस्तान में हैं । अनुमानत: ३० से ३५ लोग अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं ।
संपादकीय भूमिका
|