पाक के प्रधानमंत्री की बैठक की गुप्त चर्चा उजागर

चर्चा में भारत से विद्युत परियोजना मंगवाने का उल्लेख

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के घर पर हुई एक बैठक का, साथ ही शरीफ और एक अधिकारी के बीच हुई चर्चा का ऑडियो उजागर हुआ है । चर्चा में अधिकारी शाहबाज को बता रहा है, ‘‘नवाज शरीफ के दामाद भारत से विद्युत परियोजना आयात करने वाले हैं । यह परियोजना रुकनी चाहिए ।’’ इस पर पाकिस्तान के विरोधी पक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया है कि, ‘इस ऑडियो के कारण पाक की विदेश नीति पर गंभीर परिणाम होने की संभावना को नकार नहीं सकते’ । यह ऑडियो अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है । इसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला, रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ सहित अन्य कुछ नेताओं की भी आवाज है ।

इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री के घर का इंटरनेट डेटा चोरी हो रहा है । यह देश के गुप्तचर तंत्र की असफलता है । अब सुरक्षा और विदेश मंत्रालय से संबंधित डेटा भी शत्रु के हाथ लगा है ।

संपादकीय भूमिका

एक ओर भारत के विरोध जिहाद करना और दूसरी ओर भारत से चुपचाप परियोजना आयात करना, यह पाकिस्तानी नेताओं का ढोंग ही है !