संगठित होकर हलाल जिहाद के विरुद्ध लडना आवश्यक ! – सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति
वाराणसी (उ.प्र.) – युद्ध विविध स्तरों पर लडा जाता है । उसके अनुसार ‘हलाल जिहाद’ के माध्यम से आर्थिक युद्ध लडा जा रहा है । हलाल व्यवस्था के माध्यम से मिलनेवाले अगाध धन का उपयोग आतंकवादियों की सहायता करने के लिए किया जाता है । इस धन से आतंकवादियों के न्यायालयीन अभियोग लडे जाते हैं । इस कारण सभी राष्ट्र और धर्म प्रेमी संगठनों को संगठित होकर उसका विरोध करना चाहिए, अन्यथा इसका उपयोग राजकीय शक्ति खडी करने और देश की अंतर्गत व्यवस्था में घुसपैठ करने का षड्यंत्र रचने के लिए किया जा सकता है’, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाळजी ने किया । इस बैठक में अनेक हिन्दू धर्मप्रेमी उद्योगपतियों ने सहभाग लिया ।
सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने आगे कहा, ‘‘भारत लोकतंत्र प्रधान राष्ट्र होने के कारण अपने हितों की रक्षा के लिए संवैधानिक पद्धति से आवाज उठाना आवश्यक है ।’’