समिति के द्विदशक पूर्ती निमित्त नोएडा में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘हलाल जिहाद’ विषय पर व्याख्यान !
नोएडा (उत्तर प्रदेश) – यहां के भावराव देवरास स्कूल, सेक्टर १२ में हलाल जिहाद विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे के व्याख्यान का आयोजन हुआ । इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री. एन.पी. सिंह ने कहा की हलाल के विषय में जो जानकारी प्राप्त हुई, वो वर्तमान समय के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है । आज नोएडा में हलाल का बहिष्कार करने के लिए हम सभी को संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है ।
श्री. दीपक ने कहा, हम संगठित होकर हलाल का विरोध करेंगे तो ही हलाल अर्थव्यवस्था समाप्त करने का सार्थक प्रयास हो सकता है । इस व्याख्यान में ३५० से अधिक धर्मनिष्ठ हिन्दू उपस्थित थे ।