विश्वभर में हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमणों में १ सहस्र प्रतिशत बढोतरी ! – अमेरिकी संस्था की जानकारी
अमेरिका में वर्ष २०२० में सर्वाधिक ५०० प्रतिशत बढोतरी !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संपूर्ण विश्व में हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमणों में बढोतरी हुई है । यह मात्रा १ सहस्र प्रतिशत बढने की जानकारी अमेरिका की संस्था ‘नेटवर्क केंटेजियन रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ के ब्योरे से मिली है ।
इस संस्था के संस्थापक जोएल फिंकेलस्टाइन ने कहा, ‘‘ हिन्दुओं के विरोध में सामाजिक माध्यमों पर पोस्ट प्रसारित किए जा रहे हैं । अमेरिका में पिछले कुछ माह में हिन्दुओं के मंदिरों पर भी आक्रमण बढे हैं । कनाडा में भी ऐसी घटनाएं बढी हैं । इंग्लैंड में भी जानबूझकर आक्रमण किए जा रहे हैं । अमेरिका में वर्ष २०२० में भारतीय वंश के अमेरिकी नागरिकों पर होने वाले आक्रमणों में ५०० प्रतिशत बढत हुई है ।’’
दुनिया भर में हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ी: नफरत के मामलों में भी लगातार इजाफा; अमेरिकी रिसर्च में खुलासा- हिंदुओं के खिलाफ नफरत और हिंसा के केस 1000% बढ़ेhttps://t.co/stcTOSCjxz#Hinduism #International
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 24, 2022
ब्रिटेन में पाकिस्तानी जिहादी समूह द्वारा हो रहे हैं हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण !
ब्रिटिश जांच संस्था के अनुसार वर्ष २०२० में ब्रिटेन के लिसेस्टर और बर्मिंगहम के स्मडेक में हाल ही में मंदिरों पर हुए आक्रमणों में पाकिस्तानी जिहादी समूह का हाथ होने का उजागर हुआ है । पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ब्रिटेन में जिहाद फैलाने के प्रयास में हैं । आतंकवादियों को ब्रिटेन के आश्रयगृहों में रखा जाता है । यह आश्रयगृह मुसलमानों के मदरसों से छुपकर चलाए जाते हैं । एडिनबरा में पिछले कुछ दिनों में ऐसे स्थानों पर मारे गए छापे में कुछ संशयितों को बंदी बनाया गया था ।
ब्रिटेन में अल्पसंख्यक मुसलमान करागृह में बहुसंख्यक !
ब्रिटेन की संसद में प्रस्तुत किए गए एक ब्योरे के अनुसार ब्रिटेन में लगभग ७ करोड से अधिक जनसंख्या में ४ प्रतिशत मुसलमान हैं । मुसलमानों में अपराध का प्रमाण अधिक है । ब्रिटेन के कारागृह के बंदियों में १८ प्रतिशत मुसलमान हैं । उसी प्रकार इंग्लैंड और वेल्स की कुल जनसंख्या में २ प्रतिशत हिन्दू हैं; लेकिन कोई भी हिन्दू बडे अपराध के लिए बंदी नहीं बनाया गया है ।
ब्रिटेन में १४ लाख हिन्दू तथा ११ लाख पाकिस्तानी मुसलमान !
ब्रिटेन में लगभग १४ लाख से अधिक हिन्दू और लगभग ११ लाख पाकिस्तानी मुसलमान हैं । ब्रिटेन में मुसलमानों की जनसंख्या कुल १८ लाख के ऊपर है । जिसमें अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, मोरक्को और अल्जेरिया देशों के मुसलमान हैं । पाकिस्तानी जिहादी समूह इनमें से कुछ मुसलमानों की सहायता से मंदिरों पर आक्रमण करते हैं ।
संपादकीय भूमिका
|