मुंबई में विद्यालय में पढनेवाले विद्यार्थियों को नशे का पदार्थ बेचने वाली मुसलमान महिला को बंदी बनाया गया !
२ सहस्र रुपए का २५० ग्राम गांजा जप्त किया
मुंबई – विद्यालय में पढनेवाले विद्यार्थियों को नशे का पदार्थ बेचनेवाली एक मुसलमान महिला को पुलिस ने बंदी बनाया है । उसके पास से २ सहस्र रुपए का २५० ग्राम गांजा जप्त किया गया है । वह पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय और महाविद्यालय में लडकों को नशे का पदार्थ बेचती थी । पुलिस उसकी जांच कर रही है ।
दहिसर भाग के एक उद्यान में विद्यालय के गणवेश में कुछ लडके धूम्रपान करते हुए शिवसैनिकों को दिखे । उन्होंने इस विषय में शाखाप्रमुख भूपेंद्र कवळी को अवगत कराया । शाखाप्रमुख ने लडकों को पकडने का प्रयास किया; लेकिन ३ लडके भाग गए । इसके उपरांत इस विषय में पुलिस को बताया गया । इस घटना के उपरांत बोरिवली और दहिसर परिसर में नशीले पदार्थ बेचनेवालों का बडा समूह कार्यरत होने का उजागर होकर ‘उन पर कार्यवाही करें’, ऐसी मांग शिवसेना ने पुलिस से की है ।
संपादकीय भूमिकाअल्पसंख्यक कहलाने वाले मुसलमान अपराधी कार्यवाहियों में हमेशा आगे रहते हैं, यह ध्यान में ले ! |