कोलकाता का श्री दुर्गादेवी मंडप वैटिकन सिटि (नगर) समान सजाया गया !
-
येशू ख्रिस्त तथा मेरी के मध्य स्थापित की गई श्री दुर्गादेवी की मूर्ति !
-
सामाजिक माध्यमों से हिन्दुओं द्वारा विरोध !
कोलकाता (बंगाल) – यहां के श्रीभूमि दुर्गा पूजा मंडप में इस वर्ष नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में वैटिकन सिटि (नगर) समान रचना की गई है । बाहर से यह मंडप एक चर्च के समान प्रतीत होता है । अंदर येशू ख्रिस्त तथा मेरी के छायाचित्र लगाए गए हैं । इन दोनों के मध्य श्री दुर्गादेवी की मूर्ति रखी गई है ।
Shree Bhoomi Sporting Club’s Durga Puja pandal is themed on ‘Vatican City’ this year.
The artistry & grandeur no doubt are gorgeous, but at what point will we stop romanticising the west in everything and trivialising Hindu festivals like this!? pic.twitter.com/p7eHM3jlKs
— Shreela Roy (@sredits) September 23, 2022
सामाजिक माध्यमों से इस मंडप के छायाचित्र प्रसारित होने के पश्चात अनेक हिन्दुओं द्वारा आलोचना होने लगी है । एक व्यक्ति ने आलोचना करते हुए कहा कि यह कुछ भी नहीं है । थोडे दिन रुकें, कदाचित मुसलमानों के काबा समान भी मंडप सजाया जाएगा तथा चंडीपाठ की अपेक्षा अजान सुनने को मिलेगी । श्री दुर्गादेवी को हिजाब पहनाने के लिए भी ये लोग तैयार रहेंगे । जब बंगाल का विषय आता है, तब वहां ऐसा कुछ हो सकता है । इसमें आश्चर्य प्रतीत होने समान कुछ नहीं है ।
संपादकीय भूमिकाधर्मशिक्षा न होने से हिन्दू सर्वधर्मसमभाव के नाम पर इस प्रकार के कृत्य करते हैं; परंतु अन्य धर्मी कभी भी सर्वधर्मसमभाव के रूप में उनके धार्मिक स्थल पर हिन्दुओं के देवताओं की मूर्ति अथवा धार्मिक कृत्य नहीं करते, यह ध्यान में लें ! |