कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में भाजपा कार्यालय के समीप फेंका गया केरोसीन बम !
कोयम्बटूर (तमिलनाडु) – २२ सितंबर की रात यहां के भाजपा कार्यालय के समीप अज्ञात लोगों ने केरोसीन बम फेंका । इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई; लेकिन इस घटना के कारण यहां तनाव की स्थिति निर्माण हुई है । बम फेंकनेवाले दुपहिया वाहन से आए थे । पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार, वी.के.के. मेनन मार्ग पर कुछ संशयित लोगों के घूमने की जानकारी मिली । सीसीटीवी के आधार पर उन्हें पहचानने का प्रयास जारी है ।
Petrol bomb was lobbed near the #BJP office in #Coimbatore hours after the #NIA carried out raids in offices of #PFI and residences of its functionaries in several parts of the state. No damages or injuries were reported.#TamilNaduhttps://t.co/lk1uiyHFzQ
— News9 (@News9Tweets) September 23, 2022