भारत के नकली नोटों के सबसे बडे आपूर्तिकर्ता लाल मोहम्मद की काठमांडू में हत्या!
काठमांडू (नेपाल) – पाकिस्तान की गुप्तचर यंत्रणा आई.एस.आई में हस्तक के रूप में काम करनेवाला लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी की यहां १९ सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी । लाल मोहम्मद भारत में नकली नोटों का सबसे बडा आपूर्तिकर्ता था । यह सारी घटना सीसीटीवी में चित्रित (रिकॉर्ड) हुई है । लाल मोहम्मद पाकिस्तान, बांग्लादेश से नकली भारतीय चलन (करंसी) पहले नेपाल लाकर, फिर उसे भारत पहुंचाता था । वह कुख्यात गुंडा (गैंगस्टर) और जिहादी आतंकी दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुडा था । उसने आई.एस.आई के अन्य हस्तकों (ऐजेंट्स) को भी आश्रय दिया था।
संपादकीय भूमिकालाल मोहम्मद भारत में नकली नोटों की आपूर्ति करता है, यह ज्ञात होने के पश्चात भी उसपर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसका उत्तर कौन देगा ? भारत देश और पडोसी देशों में ऐसे कितने लाल मोहम्मद होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई कब होगी इसका उत्तर कौन देगा ? |