कर्नाटक में बम विस्फोट योजना करने वाले इस्लामिक स्टेट के ३ आतंकवादियों को शिवमोग्गा से बंदी बनाया !
तीनों में से एक आतंकवादी विद्युत अभियंता होकर उनका नेता है !
शिवमोग्गा (कर्नाटक) – कर्नाटक पुलिस ने यहां से इस्लामिक स्टेट के ३ आतंकवादियों को बंदी बनाया है । ‘ये तीनों राज्य में बडी तीव्रता का बम विस्फोट करने की तैयारी में थे’, ऐसी जानकारी पुलिस को गुप्तचर विभाग के माध्यम से मिली थी । इनके नाम शारिक, माजी और सैयद यासीन हैं तथा उनमें से एक जो विद्युत अभियंता है, वह उनका नेता है ।
जहाँ फाड़े गए वीर सावरकर के पोस्टर और हुआ तिरंगे का अपमान, वहाँ से ISIS के 3 आतंकी गिरफ्तार: कर्नाटक में बम ब्लास्ट की साजिश का पर्दाफाश#Karnataka #ISIShttps://t.co/iS5d689c1u
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 20, 2022
१. पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट के कहने पर इस तीनों ने आतंकवादी प्रशिक्षण लिया था । वे शिवमोग्गा और तीर्थहल्ली के हैं और उनका संबंध मंगलुरु से है ।
२. शिवमोग्गा, यह राष्ट्रघातकी कार्यवाहियों का केंद्र बना है । पिछले माह १५ अगस्त को स्वतंत्र्यवीर सावरकर के पोस्टर फाडे गए थे, साथ ही राष्ट्रध्वज का भी अपमान किया गया था । यह करने वाले धर्मांध मुसलमान टीपू सुलतान और मोहम्मद अली जिना के पोस्टर लगाने का प्रयास कर रहे थे । यहीं प्रेम सिंह नामक हिन्दू युवक पर चाकू द्वारा आक्रमण भी किया गया था ।
संपादकीय भूमिका
|