कश्मीर के विद्यालय में विद्यार्थियों से ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन कहलवाने पर आपत्ति !
‘भारत सरकार की हिन्दुत्व की धारणा उजागर होती है !’ – महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – कश्मीर में नागाम के एक सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों का ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन गाते हुए, एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इस पर कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की है । ट्वीटकर उन्होंने कहा है, ‘धार्मिक विद्वानोें को बंदी बनाना, जामा मस्जिद बंद करना और अब विद्यालयों में विद्यार्थियों को हिन्दू भजन गाने को कहना, यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हिन्दुत्व की धारणा को उजागर करता है । सरकार के आदेशों को नकारना अर्थात स्वयं पर अपराध प्रविष्ट करने के लिए आमंत्रित करना है । बदल रहे जम्मू-कश्मीर के लिए हम कीमत चुका रहे हैं ।’
DNA | #MehboobaMufti claims ‘Raghupati Raghav’ as Hindu agendahttps://t.co/gL9psVCjjK
— DNA (@dna) September 21, 2022
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा है कि, हम भजन का सम्मान करते हैं; लेकिन मुसलमानों से भजन गवाना… मेरा उनसे प्रश्न है कि, वे क्या करना चाहते हैं ? आप गांधी को मारनेवाले की पूजा करते हैं और हमें गांधी का पाठ पढाते हैं । हम गांधी को जानते हैं और मानते हैं ।
संपादकीय भूमिकाएक ओर ‘गांधी को मानते हैं’ ऐसा कहना और दूसरी ओर उनके द्वारा गाए जाने वाले भजन को ‘यह हिन्दू का है’, ऐसा कहकर विरोध करना, यह महबूबा मुफ्ती की दोहरी नीति है ! |