पुलिस की गोलीबारी में ५ लोग मारे गए तथा ८० से अधिक घायल
इरान में हिजाब के विरोध में महिलाओं का आंदोलन
(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर और गर्दन ढकने के लिए प्रयोग किया गया वस्त्र)
तेहरान (इरान) – इरान के पश्चिम भाग में हिजाब के विरोध में आंदोलन करनेवालों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में ५ लोग मारे गए तथा ८० से अधिक लोग घायल हो गए । कुर्दिस्तान भाग में यह आंदोलन चल रहा था । यहां के लोग अनेक वर्षों से अलग देश की मांग कर रहे हैं । हिजाब न पहने हुए होने के कारण पुलिस द्वारा की गई पिटाई में २२ वर्षीय महसा अमिनि की मृत्यु हो गई थी । इसके उपरांत इरान में हिजाब के विरोध में महिलाओं द्वारा आंदोलन चालू किया गया है । ‘हिजाब को अनिवार्य करने की अपेक्षा ऐच्छिक करें’, ऐसी महिलाओं की मांग है ।
Five people were killed in Iran’s Kurdish region when security forces opened fire during protests over the death of a woman in police custody, on a third day of turmoil following the incident that has ignited nationwide anger https://t.co/UUcGtQAJ2k pic.twitter.com/gzFT5bnkKr
— Reuters (@Reuters) September 20, 2022
इरान में विदेशी प्रसारमाध्यमों पर बंदी है । ऐसा होते हुए भी कुर्दिस्तान में पुलिस के अमानवीय वृत्त बाहर आ रहे हैं । १९ सितंबर देर शाम कुर्दिस्तान के महाबाद, दिवांदेरे, साकेज, बुकान सहित अनेक शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में संघर्ष चालू हुआ ।