उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड !
गौतम बुद्ध नगर – उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस और गोतस्करों में १८ सितंबर की रात्रि को मुठभेड हुई । मुठभेड में गोतस्कर ताजू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है । पुलिस ने ताजू को बंदी बनाया है । पुलिस ने उस पर २५ सहस्र रुपए का पारितोषिक भी घोषित किया था । ताजू के दोनों साथियों को पुलिस ढूंढ रही है ।
१. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया, पुलिस को ४ गोतस्करों द्वारा एक गाय का कत्ल करने की जानकारी मिली । पुलिस दल उन्हें रोकने हेतु वहां पहुंची ।
२. इस समय पुलिस दल और गोतस्करों में मुठभेड हुई । पुलिस ने ताजू को आत्मसमर्पण करने को कहा, इस पर उसने गोलीबारी की । उस समय पुलिस ने भी स्वसंरक्षणार्थ गोली चलाई ।
३. ताजू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है । उसकी जांच करने पर पुलिस ने एक पिस्टल एवं कारतूस नियंत्रण में लिए हैं । घटना का आगे का अन्वेषण चल रहा है । (गोहत्या के विरुद्ध सतर्क रहकर कार्यवाही करनेवाले नोएडा पुलिस दल का अभिनंदन ! – संपादक)