पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की धार्मिक शोभायात्रा पर मुसलमान गुट द्वारा आक्रमण
मस्जिद के सामने से शोभायात्रा ले जाने के कारण विरोध !
सियालकोट (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर निरंतर आक्रमण हो रहे हैं । १७ सितंबर को सियालकोट में शिया मुसलमानों की धार्मिक शोभायात्रा के लिए जाते समय उस पर पिस्तौल, पत्थर आदि द्वारा मुसलमानों के एक गुट ने आक्रमण किया । इसमें १३ से अधिक लोग घायल हुए । इनमें कुछ लोगों का स्वास्थ्य चिंताजनक है । पाकिस्तान में सामाजिक माध्यमों पर इस आक्रमण का निषेध किया जा रहा है । इस आक्रमण में सम्मिलित ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है ।
पाकिस्तान में 'मातम' मना रहे शिया मुसलमानों पर हमला! सड़क पर पिस्तौल और पत्थर लेकर निकले TLP के कट्टरपंथी, सामने आया VIDEO#Pakistan #ShiaMuslimshttps://t.co/Eo1YkDZdjt
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) September 19, 2022
पुलिसकर्मियों ने बताया कि शोभायात्रा के मार्ग पर ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ संगठन तथा शिया मुसलमान, इन दोनों में पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था । इस संगठन का कहना था, ‘यह शोभायात्रा हमारी मस्जिद के सामने से नहीं जानी चाहिए’, जबकि शिया मुसलमान कह रहे थे, ‘हमारी शोभायात्रा सदैव इसी मार्ग से जाती है ।’ इस प्रकरण में दोनों पक्षों में चर्चा करवाने पर ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ ने मान्य किया था कि वे इस शोभायात्रा पर कोई आपत्ति नहीं जताएंगे । तब भी उस दिन इस पर आक्रमण किया गया । इस प्रकरण में ३० लोगों पर परिवाद प्रविष्ट किया गया है; परंतु अब तक किसी को भी नियंत्रण में नहीं लिया गया ।
संपादकीय भूमिका
|