अतिवृष्टि और भूकंप के कारण हानि होने की भविष्यवाणी सही निकली !
|
पूना – जुलाई से सितंबर २०२२ के दौरान भविष्यकथन में ग्रहस्थिति का विचार करते हुए सितंबर माह में अतिवृष्टि अथवा बाढ के कारण अनेक स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त होगा, साथ ही अतिवृष्टि अथवा भूकंप के कारण हानि हो सकती है, ऐसी भविष्यवाणी यहां के ज्योतिष विद्वान सिद्धेश्वर मारटकर ने पहले ही की थी । प्रत्यक्ष में यह सही निकला; १८ सितंबर के दिन ताईवान में बडा भूकंप आया, अनेक स्थानों पर हुई अतिवृष्टि और पूना में हाल ही में बादल फटने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से अत्यधिक हानि हुई है ।
संपादकीय भूमिकाज्योतिषशास्त्र को नकारनेवालों को इस विषय में क्या कहना है ? |