छत्तीसगढ के बालाजी मंदिर में आयोजित ‘फैशन शो’ बजरंग दल ने किया विफल !
आयोजक में एक व्यक्ति मुसलमान !
रायपुर (छत्तीसगढ) – यहां फुंडहर के सालासर बालाजी मंदिर में एफ.डी.सी.ए. नामक आस्थापन ने आरिफ और मनीष द्वारा एक ‘फैशन शो’ का आयोजन किया गया था । इसमें पाश्चात्य वेशभूषा में अनेक युवतियां सहभागी हुई थीं । कार्यक्रम प्रारंभ होने के कुछ ही समय पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और कार्यक्रम को रोका । इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया । कार्यक्रम भी रद्द किया गया ।
रायपुर के सालासर मंदिर में फैशन शो पर बवाल: मॉडल्स कर रही थी रैंप वॉक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करवाया बंद; आयोजकों से हुई बहसhttps://t.co/TZWZSkAhIs#Chhattisgarh #Raipur pic.twitter.com/ZwyfJRa197
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 18, 2022
इस मध्य कार्यक्रम में सहभागी युवतियां मंदिर के बाहर चली गईं थी । विरोध के समय बजरंग दल के कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं दे रहे थे । बजरंग दल ने इस प्रकरण में धार्मिक भावनाएं आहत होने का परिवाद पुलिस में प्रविष्ट किया है । इस आयोजन की घटना का एक चलचित्र सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । इस चलचित्र में हिजाब (मुसलमान महिलाओं के मस्तक एवं गर्दन ढकने का वस्त्र) परिधान किए एक महिला भी दिख रही है ।
संपादकीय भूमिका
|