आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को बंदी बनाया !
|
नई देहली – आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को रिश्वत प्रतिबंधक दल ने बंदी बनाया है । बंदी बनाते समय उनके घर एवं अन्य अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई । इसमें २ पिस्तौल एवं २४ लाख रुपए नियंत्रण में लिए गए हैं । खान को बंदी बनाते समय उनके संबंधियों एवं समर्थकों द्वारा पुलिसकर्मियों पर आक्रमण किया गया । इस कारण अधिक पुलिस बल नियुक्त किया गया । मारपीट करनेवालों के विरुद्ध भी अपराध प्रविष्ट किया गया है तथा उन्हें भी बंदी बनाया जाएगा ।
रेड के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह के रिश्तेदारों ने ACP पर किया हमला: FIR के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई, कुल ₹24 लाख और दो अवैध हथियार जब्त#Amanatullahkhan #AAPhttps://t.co/dlNhLP0ZnU
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 17, 2022
१. अमानतुल्ला खान के निकट के कौशर इमाम सिद्दिकी से एक पिस्तौल, कुछ कारतूस एवं १२ लाख रुपए नगद नियंत्रण में लिए गए, जबकि अन्य एक हामिद अली खान से १ पिस्तौल एवं १२ लाख रुपए नियंत्रण में लिए गए ।
२. जब अमानतुल्ला खान देहली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब नियमों का उल्लंघन कर ३२ लोगों को भर्ती किया था । उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की कुछ संपत्ति भाडे पर दी थी तथा बोर्ड के पैसों का अनुचित उपयोग किया था । इसमें सरकार द्वारा दिया गया अनुदान भी सिम्मिलित है ।
संपादकीय भूमिका
|