सर्वाेच्च न्यायालय ने पूरे देश की शैक्षणिक संस्थाओं में समान गणवेश (यूनिफॉर्म)लागू करने की मांग से संबंधित याचिका अस्वीकार की
नई देहली – सर्वाेच्च न्यायालय ने पूरे देश की शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र तथा अध्यापकों को एक समान गणवेश लागू करने की मांग से संबंधित जनहित याचिका अस्वीकार कर दी । न्यायालय ने इस पर विचार करने से भी मना कर दिया है । निखिल उपाध्याय ने यह याचिका प्रविष्ट की थी । उन्होंने इस संदर्भ में केंद्र तथा राज्य शासन को आदेश देने की मांग की थी ।
SC refuses to entertain PIL seeking uniform dress code in educational institutions across country
Read @ANI Story | https://t.co/bPskTFB8Es#SupremeCourt #UniformDressCode pic.twitter.com/XyBsHwL9Pk
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022