पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आटे का किलोग्राम के बजाय लीटर में बताने पर उनकी हंसी !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि, देश में आटे की कीमत १०० रु. प्रति लीटर पहुंच गई है । इमरान खान के इस वक्तव्य के उपरांत सामाजिक माध्यमों द्वारा उनके ऊपर बहुत टिप्पणियां की जा रही हैं । साधारणत: आटे का वजन किलोग्राम में किया जाता है; परंतु इमरान खान ने इसे लीटर में कहने से उनकी हंसी हो रही है ।
Atta Rs100 litre. pic.twitter.com/bV6KhhzB3z
— Naila Inayat (@nailainayat) September 15, 2022
१. महंगाई पर भाषण देते समय खान ने कहा कि, साधारण व्यक्ति को जो सर्वाधिक कष्ट हो रहा है वह आटे का है । हमारे समय में आटा ५० रुपए था, आज यह कराची में १०० रुपए लीटर के ऊपर गया है ।
२. सत्ता से हटाए जाने के उपरांत इमरान खान ने वर्तमान की शाहबाज शरीफ सरकार को घेरने का प्रयास चालू रखा है । देश पर कर्ज का सूत्र हो अथवा देश में बढती महंगाई, खान प्रत्येक सूत्र जनता के सामने रख रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकाप्रधानमंत्री पद पर रहे राजकीय नेता को सामान्य ज्ञान न होना, इससे उनका देश कौन सी दिशा में जा रहा है, यह ध्यान में आने के लिए यह उदाहरण बहुत है ! |