असम में चर्च के कर्मचारियों द्वारा ईसाई युवती को प्रेम करनेवाले हिन्दू युवक की हत्या !
हिन्दू युवक ने ईसाई धर्म स्वीकार करने से मना किया !
लखीमपुर (असम) – ईसाई युवती को प्रेम करनेवाले एक हिन्दू युवक को अमानुषिकक मारपीट करते हुए उसे मार डालने की घटना उजागर हुई है । यह घटना असम के कोइलामारी बलिजन क्षेत्र की है । २३ वर्ष की आयु का बिकी बिशाल नामक हिन्दू युवक की मृतदेह १२ सितंबऱ को पेड से फांसी की स्थिति में पाई गई थी । मानवाधिकार संस्था ‘लीगल राईट्स आब्जर्वेटरी’ नामक संगठन ने इस प्रकरण में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन से अपराधी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
१. बिकी बिशाल एवं ईसाई युवती एकदूसरे को प्रेम करते थे । युवती बिकी के घर रहने के लिए गई थी । इस क्षेत्र के चर्च के ४ कर्मचारियों को इस बात की जानकारी मिलने के उपरांत वे बिकी के घर के बाहर जमा हुए ।
२. उन्होंने बिकी को ‘इसके गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे’, ऐसी धमकी दी । उन्होंने युवती को उसके घर से बाहर निकाला एवं बिकी को कहा कि ‘ईसाई धर्म स्वीकार करो अन्यथा इस युवती से संबंध समाप्त करो ।’
३. बिकी द्वारा ईसाई धर्म स्वीकारने से मना करने पर ईसाई कर्मचािरयों ने बिकी को घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और अमानुषिक पिटाई कर उसे मार डाला तथा उसकी मृतदेह पेड से लटका दी ।
#Assam Hindu youth Biki Bishal pulled out of home n killed for marrying #Christian girl n refusing to get convert at Koilamari Balijan- Johing, Lakhimpur @lakhimpurpolice! Mob of 1000 plus goons mobilized by 4 #Baptist Churches in locality! @assampolice @himantabiswa @AssamCid pic.twitter.com/ejc8bngc4i
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) September 14, 2022
संपादकीय भूमिका
|