‘अयोध्या के समय शांत थे; लेकिन ज्ञानवापी के विषय में गलत निर्णय आया, तो रक्तपात होगा !’
श्रीरामजन्मभूमि मुकदमे में मुसलमान पक्षकारों में से एक हाजी महबूब की धमकी !
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि के निर्णय समान ज्ञानवापी के संदर्भ में कुछ हुआ, तो यह सही नहीं होगा । श्रीरामजन्मभूमि मुकदमे में मुसलमान पक्षकारों में से एक हाजी महबूब ने धमकी देते हुए कहा कि, रा.स्व. संघ के साथ रहकर सरकार कुछ गलत करेगी, तो रक्तपात के बिना कुछ होगा नहीं ।
#HeadlinesIndia #HindiNews #news #GyanvapiCase
अयोध्या मामले के पैरोकार ने दी धमकी : हाजी महबूब बोले- अयोध्या मामले में चुप रहे, अब ज्ञानवापी में गलत हुआ तो खून खराबा होगा https://t.co/wdhoqZMJSg— Headlines India (@HI_headlines) September 14, 2022
हाजी महबूब ने आगे कहा कि, काशी में जो कुछ हो रहा है, यह गलत है । वहां मस्जिद है और प्रलय के समय तक वहां रहेगी । अयोध्या का प्रकरण अलग प्रकार का था; लेकिन अब काशी में ऐसा हुआ (निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में हुआ), तो बहुत बुरा होगा । हम इस निर्णय के विरोध में ऊपरी न्यायालय में जाएंगे ।
संपादकीय भूमिका
|