श्रीनगर में २ आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – श्रीनगर के नौगाम भाग में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड में अभी तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है । यह मुठभेड देर शाम तक चालू थी । पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद मारे गए आतंकवादियों के नाम है । वे अन्सार गजवत-उल-हिन्द इस आतंकवादी संगठन से संबंधित थे । २ सितंबर को पुलवामा में बंगाल के मुनीर उल इस्लाम इस मजदूर की हत्या में ये दोनो आतंकवादी सहभागी थे ।
2 terrorists killed in Srinagar encounter identified https://t.co/MbIoGviS37
— TOI India (@TOIIndiaNews) September 15, 2022
संपादकीय भूमिकाकेवल आतंकवादियों को मारने से कश्मीर में चल रहा जिहादी आतंकवाद नष्ट नहीं होगा, इसके लिए कश्मीर की जिहादी मानसिकता और आतंकवाद के निर्माता पाक को नष्ट करना आवश्यक है ! |