उत्तरप्रदेश समान अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वेक्षण होगा !
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तरप्रदेश राज्य के उपरांत अब उत्तराखंड राज्य में मदरसों का सर्वेक्षण किया जाएगा । मदरसों के विषय में सतत अनेक शिकायतें मिलने के कारण उनके ऊपर ध्यान रखने के लिए उनका सर्वेक्षण किया जाएगा, ऐसी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की । इस संदर्भ में राज्य के वक्फ बोर्ड के नौवें अध्यक्ष शम्स ने सर्वेक्षण की मांग की थी ।
UP की तर्ज पर अब Uttarakhand में भी होगा Madrasas का सर्वे, CM Pushkar Singh Dhami ने दिया बड़ा आदेशhttps://t.co/TR7n12DAW0
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) September 14, 2022
संपादकीय भूमिकाएक-एक राज्य ने सर्वेक्षण करने का निर्णय लेने की अपेक्षा केंद्र सरकार को देश स्तर पर ऐसा निर्णय लेना चाहिए, ऐसा ही जनता को लगता है ! |