गणेशचतुर्थी की शुभेच्छाएं देने के कारण सर तन से अलग करने की धमकियां मिलीं
|
अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) – यहां के सलाउद्दीन अहमद सिद्दीकी नामक युवक ने उसे अन्य दो युवकों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकियां मिलने का आरोप लगाया है । सलाउद्दीन ने दावा किया कि उसके द्वारा इश्तियाक अहमद को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शुभेच्छाएं देने के कारण सिराजखान तथा महम्मद मुशीर की ओर से ये धमकियां दी गई हैं । दूसरी ओर पुलिसकर्मियों द्वारा सलाउद्दीन का दावा अस्वीकार करते हुए पैसों के लेन-देन से सलाउद्दीन तथा सिराज में विवाद होने की बात कही गई है ।
मुस्लिम युवक को सर तन से जुदा करने की मिली धमकी…गणेश चतुर्थी पर बधाई संदेश भेजने पर मुस्लिम समुदाय नाराज#Sartansejuda @myogiadityanath @Uppolice @ambedkarnagrpol https://t.co/ALXgvZPg45
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) September 12, 2022
इस विषय में पुलिसकर्मियों ने इश्तियाक अहमद, सिराजखान तथा महम्मद मुशीर के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट कर सलाउद्दीन द्वारा की गई मांग के अनुसार उसके घर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है: परंतु उसके लगाए आरोप चूक हैं, ऐसा भी बताया है ।