राज्य के मंदिरों का १० क्विंटल सोना तथा १६० क्विंटल चांदी की मुद्रा बना कर विक्रय करेंगे !
हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार का निर्णय !
शिमला (हिमाचल प्रदेश) – हिमाचल प्रदेश में ३३ मुख्य मंदिरों में १० क्विंटल सोना तथा १६० क्विंटल से अधिक चांदी है । राज्य की भाजपा सरकार द्वारा उनमें से ५० प्रतिशत की मुद्रा बना कर विक्रय करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए केंद्र सरकार के खनिज संपत्ति व्यापार महामंडल से परस्पर समझौता करना पडेगा । आगामी ५-६ माह में ये मुद्राएं उपलब्ध होंगी, राज्य सरकार ने ऐसा कहा है ।
१. उना के चिंतपूर्णी मंदिर में सर्वाधिक १.९८ क्विंटल सोना है, एवं सर्वाधिक ७२.९२ क्विंटल चांदी नैनादेवी मंदिर में है ।
२. मंदिरों में होनेवाले ५० प्रतिशत सोना एवं चांदी की मुद्राएं बनाई जाएंगी । २० प्रतिशत सोना-चांदी धार्मिकस्थलों के ट्रस्ट तथा मंदिर के विकास कार्याें के लिए व्यय किया जाएगा । शेष सोना-चांदी बचा कर रखी जाएगी । भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने ऐसा कहा ।
संपादकीय भूमिकामंदिरों का सरकारीकरण होने पर ऐसे ही होगा ! |