क्रांतिकारियों के स्मारक के अनावरण के समय राहुल गांधी अनुपस्थित !
कांग्रेस ने मांगी क्षमा !
थिरुवनंतपुरम् (केरल) – यहां के एन.आई.एम.एस. अस्पताल में केरल के दो क्रांतिकारी के.ई. मेमन और पद्मश्री पी. गोपीनाथन् नायर के स्मारक का अनावरण किया जाना था । इसके लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया था; लेकिन वे अनुपस्थित रहे । इस कारण केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुधाकरन् को क्रांतिकारियों के रिश्तेदारों से क्षमा मांगनी पडी । इस समय कांग्रेस के स्थानीय सांसद शशि थरुर सहित युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता एम.एम. हसन उपस्थित थे ।
#CongBharatJodoFire#RahulGandhi a no-show at freedom-fighter memorial unveiling in #Kerala: BJP Slams Congress, says leader can find the time for seditious pastors but not for freedom-fighters.
Vivek and @anchoramitaw with more on the story. pic.twitter.com/mf6JwjLUFa
— TIMES NOW (@TimesNow) September 13, 2022
संपादकीय भूमिकागांधी और नेहरू परिवार ने हमेशा ही क्रांतिकारियों का अपमान किया है । इस कारण राहुल गांधी का इस कार्यक्रम के लिए अनुपस्थित रहना, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं ! कांग्रेस को क्षमा मांगने की अपेक्षा प्रायश्चित के रुप में क्रांतिकारियों का सम्मान करने का प्रयास करना चाहिए ! |