भाग्यनगर के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से ८ लोगों की मृत्यु
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां एक रेस्टोरेंट में १२ सितंबर की रात लगी आग में ८ लोगों की मृत्यु हो गई । उत्तर विभाग के पुलिस उपायुक्त चंदना दीप्ति ने बताया कि, रेस्टोरेंट के बेसमेंट में इलेक्ट्रानिक स्कूटर रिचार्ज युनिट था । इलेक्ट्रिक बाइक रखे हुए बेसमेंट में यह आग लगी । यहां से आग फैली । आग से पहली और दूसरी मंजिल जलकर राख हो गई । अत्यधिक धुआं और दम घुटने से लोगों को अपनी जान गंवानी पडी ।
सिकंदराबाद के होटल में लगी आग में 8 की मौत, इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करने के दौरान धमाका#Hyderabad #Fire #ATVideo | @NehaBatham03 pic.twitter.com/oAIngP6FmL
— AajTak (@aajtak) September 13, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है । इस घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को २ लाख रुपए और घायलों को ५० सहस्र रुपए की सहायता की घोषणा की है ।
Saddened by the loss of lives due to a fire in Secunderabad, Telangana. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Rs. 2 lakh from PMNRF would be paid to the next of kin of each deceased. Rs. 50,000 would be paid to the injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2022