अमेठी (उत्तरप्रदेश) में अवैध मदरसा प्रशासन ने गिराया !
अमेठी (उत्तरप्रदेश) – यहां की सरकारी चरागाह भूमि पर निर्माण किया गया अवैध मदरसा प्रशासन ने गिरा दिया । इस मदरसे का संचालन हसन नामक व्यक्ति कर रहा था । उसे यह मदरसा स्वयं से गिराने की नोटिस भेजी गई थी; लेकिन उसके द्वारा न गिराए जाने से प्रशासन ने इसे गिराया । साथ ही उसे २ लाख २४ सहस्र रुपए का दंड भी लगाया गया है । वर्ष १९९७ में इसका निर्माण किया गया था । हसन का कहना था कि, ग्रामसभा ने मदरसा निर्माण की सहमति दी थी और गांववालों द्वारा दिए गए चंदे से इसका निर्माण किया गया था । यहां १५० बच्चे पढते हैं ।
Video: Madrassa built on the pasture land in Amethi demolished by @UPGovt this morning
@myogiadityanath pic.twitter.com/NCk7OVxbGD— The New Indian (@TheNewIndian_in) September 12, 2022
संपादकीय भूमिकाअवैध निर्माण होने तक भारत का प्रशासन हमेशा ही सोया रहता है ! |